सोनी सब के कलाकारों ने साझा कीं धनतेरस की परंपराएं,जो लाती हैं समृद्धि, प्रकाश और एकजुटता

मुंबई, अक्टूबर 2025: धनतेरस दीपावली की शुभ शुरुआत का प्रतीक है — यह दिन समृद्धि, सौभाग्य और नए आरंभ का प्रतीक माना जाता है। इस दिन घरों को रोशनी से सजाया जाता है, मौसम का पहला दिया जलाया जाता है और परिवार एकत्र होकर सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं। इस विशेष अवसर पर सोनी सब के लोकप्रिय कलाकार करुणा पांडे, ऋषि सक्सेना, रजत वर्मा और मोहित मलिक ने अपनी धनतेरस की प्रिय यादें साझा कीं और बताया कि यह त्योहार उनके लिए क्या मायने रखता है।

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “मेरे लिए धनतेरस आभार और नए आरंभ की खुशी का दिन है। हर साल मेरे पति और मैं मिलकर घर की सफाई और सजावट करते हैं, दीप जलाते हैं और कुछ न कुछ शुभ खरीदते हैं, चाहे वह सिर्फ एक चांदी का सिक्का ही क्यों न हो। यह हमें याद दिलाता है कि असली धन सिर्फ भौतिक नहीं होता — यह परिवार का प्रेम, शांति और स्वास्थ्य भी होता है।”

इत्ती सी खुशी में संजय किरदार निभा रहे ऋषि सक्सेना ने कहा, “बचपन में धनतेरस हमारे लिए दीपावली की शुरुआत होती थी। उस दिन माता-पिता शाम को पूजा करते थे और हम कुछ नया खरीदते थे — साधारण लेकिन अर्थपूर्ण चीज़ें। आज भी मैं उस परंपरा को निभाता हूं। यह मेरे माता-पिता की सीख को सम्मान देने का तरीका है कि सच्ची समृद्धि तब आती है जब मन संतुष्ट हो।”

‘इत्ती सी खुशी’ में विराट की भूमिका निभा रहे रजत वर्मा ने कहा, “मेरे लिए धनतेरस हमेशा दीपावली की चमक से पहले की शांति जैसा होता है — जब हम रुककर सफाई करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत करते हैं। मुझे इस दिन का पहला दिया जलाना बहुत अच्छा लगता है, यह पूरे त्योहार का मूड सेट कर देता है। मैं हर साल धनतेरस पर एक पौधा ज़रूर खरीदता हूं — इससे लगता है जैसे घर में जीवन और सौभाग्य दोनों बढ़ रहे हों।”

‘गणेश कार्तिकेय’ में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे मोहित मलिक ने कहा, “मेरे लिए धनतेरस का अर्थ है आने वाले मार्ग के लिए दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करना। आध्यात्मिक परंपराओं से गहराई से जुड़ा होने के नाते, मैं इस दिन को अपने संकल्पों को फिर से केंद्रित करने और सकारात्मकता व कृपा के साथ नए सिरे से शुरुआत करने का अवसर मानता हूं। परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा करने से घर में शांति और प्रकाश का वातावरण भर जाता है।”

देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, ‘इत्ती सी खुशी’ और ‘गणेश कार्तिकेय’, सोमवार से शनिवार तक, सिर्फ सोनी सब पर

No comments:

Post a Comment

Popular Posts