मुरादाबाद में आग का गोला बना रेस्टोरेंट
एक के बाद एक फटे 4 सिलेंडर, एक महिला की मौत
मुरादाबाद।मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में म्यूजिक के बीच खाना खा रहे लोगों में अचानक धुएं का गुबार देख दहशत छा गई। जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें नजदीक पहुंचने लगीं। धीरे-धीरे आग सड़क तक फैल गई। पास ही हाईवे पर वाहन गुजर रहे थे।इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गए। आग लगने के बाद रसोई गैस के 4 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ जिससे आग और तेजी से फैल गई। रेस्टोरेंट के ऊपर बने रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ गए।
क्लार्क्स इन होटल के सामने बने एक रेस्टोरेंट है । रात के करीब दस बजे रेस्टोरेंट में म्यूजिक के बीच खाना खा रहे थे। तभी रेस्टेारेंट में एक तेज धमाका हुआ। जब तक रेस्त्रा में बैठे लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें उनकी और आ गयी। किसी को भागने का मौका नहीं मिला। पूरा रेस्त्रा आग की लपटों से फैला गया। आग की लपटें लगता देख वहां से गुजर रहे वाहन के चालकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घरों से 16 लोग और एक पालतू कुत्ते को रेस्क्यू किया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगी थी।
इन लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
अग्निकांड में झुलसे और शौर्या (40) पुत्र सचिन श्रीवास्तव, साधना (36) पत्नी सचिन श्रीवास्तव, परी (9 पुत्री प्रदीप श्रीवास्तव, शिवानी (32) पत्नी प्रदीप श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव (39) पुत्र विजय श्रीवास्तव और अजय (40) पुत्र प्रकाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुरादाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राजीव कुमार पांडेय ने बताया, "उन्हें रात करीब 10 बजे कॉल मिली कि क्लार्क्स इन होटल के सामने बने एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। चार सिलेंडर फटने से आग बहुत ज्यादा फैल गई थी। सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई और इसके बाद और भी गाड़ियां बुलाई गई।'' उन्होंने बताया कि ऊपरी मंजिल पर कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया।


No comments:
Post a Comment