लखनऊ में इंसानियत हुई शर्मसार, दलित बुजुर्ग को पेशाब चटवाई

लखनऊ। यूपी में दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीयता हुई है। बुजुर्ग को पेशाब चटवाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

सोमवार रात करीब 8 बजे घर की तरफ आ रहे थे। तभी बाबा हांफने लगे। वह आराम के लिए मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे। तभी उनकी पेशाब छूट गई।मंगलवार सुबह बाबा ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद  लोगों ने शिकायत करने का फैसला लिया। पीड़ित रामपाल ने इस घटना के बाद काकोरी थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं आरोप लगाया कि स्वामीकांत आरएसएस कार्यकर्ता है।शख्स की पहचान रामपाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों में गालियां भी दी हैं। 

दबंग ने बुजुर्ग से कहा कि मंदिर में पेशाब कर दी। अब इसे शुद्ध करना होगा। पहले बुजुर्ग से पेशाब चटवाई। फिर पानी से पूरा मंदिर धुलवाया।

दबंग बोला- मंदिर अपवित्र किया, अब पेशाब चाटो

शीतला माता मंदिर के ठीक सामने स्वामी कांत उर्फ पम्मू की ज्वैलरी शॉप है। उसे जैसे ही इस बात की खबर लगी कि मंदिर में बुजुर्ग की पेशाब हो गई है। वह गुस्से में उठकर तमतमाया हुआ बुजुर्ग रामपाल के पास आया। बुजुर्ग की दिक्कत पूछे बिना भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। कहने लगा कि तुमने पूरा मंदिर गंदा कर दिया।

अब तुम्हें अपनी पेशाब चाटनी होगी। तभी मंदिर की शुद्धि होगी। इसके साथ ही पूरे मंदिर को भी धुलना होगा। इसके बाद परेशान बुजुर्ग ने बीमारी की हालत में अपनी पेशाब को चाटा। फिर पूरे मंदिर को पानी से धुला।

बीमार हूं, गलती से पेशाब छूट गई

पीड़ित रामपाल ने बताया- वह सांस का मरीज है। तबीयत खराब हुई तो मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी मेरी पेशाब छूट गई। पम्मू दुकान से निकलकर आए। मुझसे पूछा- क्या पेशाब कर दिया? मैंने बोला– हां साहब, पेशाब धोखे से हाे गई। पम्मू मुझसे गुस्से में गाली देकर बोले- इसको चाटो। हमने चाट लिया। इसके बाद बोले- लात मारूंगा। यहां से भाग जाओ। उन्होंने मुझे लात भी मारी।

रामपाल बोले- आरोपी भी पेशाब चाटे

बुजुर्ग रामपाल ने कहा- मुझे न्याय चाहिए। जैसे मुझसे पेशाब चटवाया है। वैसे ही पम्मू भी पेशाब चाटे। हमने थाने में शिकायत की है। वो बड़े लोग हैं। अब देखो पुलिस क्या करती है? पोते मुकेश कुमार ने बताया- बाबा को सांस-हांफने की समस्या है। उन्हें खांसी भी आती है। इसके चलते जब थकान होती है। तो वे वहीं ठहर जाते हैं।

एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया- पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिससे आगे ऐसी घटनाएं न हों।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts