घर में चला रहे थे असलहा बनाने का कारखाना, दो गिरफ्तार

-पुलिस ने भारी मात्रा में बने व अध बने हथियार बरामद किए

-हस्तिनापुर और मवाना थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की

मेरठ। घर में जरायम के शातिरों को असलहा देने के लिए चला रहे कारखाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में बने, अधबने और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से हथियार खरीदने वालों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाएगी।  

मंगलवार शाम पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया, सोमवार रात को एसएसपी डा. विपिन ताडा के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया था। इसी दौरान सीओ मवाना संजय कुमार जायसवाल को सूचना मिली थी कि जरायम के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के लिए हस्तिनापुर कस्बे के प्रभात नगर मोहल्ले में एक घर में असलहा फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आधार पर उन्होंने दो टीमें गठित की, जिसमें मवाना व हस्तिनापुर थाना प्रभारी को शामिल किया गया। दोनों थानों की पुलिस ने रात में प्रभात नगर मोहल्ले में एक घर में दबिश देकर हथियार बनाते समय दो आरोपी तरुण निवासी मोहल्ला प्रभात नगर और वंश निवासी निलोहा गांव थाना मवाना को मौके से गिरफ्तार कर लिया।  एसपी देहात ने बताया, मौके से बने, अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। फैक्ट्री तरुण के घर में कई दिनों से चल रही थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बताया, दोनों ने हथियार खरीदने वाले कई आरोपियों के नाम बताए है। जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts