'महाकाली' में शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना
मुंबई। आरकेडी स्टूडियोज़ और प्रशांत वर्मा की 'महाकाली' में रहस्यमयी आभा बिखेरते हुए अक्षय खन्ना सिनेमैटिक यूनिवर्स का अगला अध्याय साबित होने जा रहे हैं। अक्षय खन्ना इस मेगा फिल्म में शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं। लंबे चांदी जैसे दाढ़ी, साधु के वेशभूषा और चमकती हुई आँखों के साथ, वे पहली बार स्क्रीन पर एक संत के रूप में दिखाई देंगे।
यह रूप एक ऐसे रहस्यमयी गुरु का प्रतीक है, जिसकी विद्या ने देवों और असुरों दोनों का भविष्य गढ़ा। सनातन विद्या के आचार्य, मृत्यु-संजीवनी मंत्र के संरक्षक, जीवन देने की शक्ति रखने वाले आध्यात्मिक गुरु और अपराजेय रणनीतिकार, जो ब्रह्मांडीय संतुलन को बदलने की शक्ति रखनेवाले शुक्राचार्य का यह चित्रण उनके द्वैत स्वरूप को जीवंत करता है।
यह मनमोहक दृश्य हिंदू पौराणिक कथाओं के शुक्राचार्य की अमर गाथा को सजीव कर देता है। एक विशाल पर्वतीय किले के सामने, तूफ़ानी आकाश तले, प्राचीन वेदियों से उठती अग्नि के बीच, उनका रूप ध्यानमग्न शांति और अडिग शक्ति दोनों का संचार करता है।
पूजा कोल्लूरू के निर्देशन में 'महाकाली' न केवल प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का अगला अध्याय है, बल्कि अक्षय खन्ना की तेलुगु सिनेमा में भव्य शुरुआत भी है। उनका प्रचंड और शक्तिशाली लुक इस प्रवेश को अद्वितीय और अविस्मरणीय बना रहा है।
No comments:
Post a Comment