सपा पार्षद और भाजपा नेता में मारपीट
पार्षद का आरोप- नाक रगडवाने का वीडियो किया था वायरल, इसलिए हुई मारपीट, पुलिस ने किया चालान
मेरठ। शताब्दीनगर के सेक्टर-6 में सपा पार्षद कीर्ति घोपला और भाजपा रिठानी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले जाकर शांतिभंग में चालान कर दिया। पार्षद कीर्ति की ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्लॉट की खरीद-फरोख्त बताया मारपीट का कारण
कंचनपुर घोपला गांव निवासी सपा पार्षद कीर्ति घोपला बुधवार दोपहर शताब्दीनगर सेक्टर-6 स्थित दीपक और विकास के ऑफिस पहुंचे थे। इसी दौरान रिठानी के जीवनपुर निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भी वहां पहुंच गए। बताया जाता है कि एक कालोनी में प्लॉट की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
जांच के आधार पर कार्रवाई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर कार्रवाई की। सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि पार्षद कीर्ति की तरफ से मारपीट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शाम को आना था लाइव
पार्षद कीर्ति घोपला ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली थी जिसमे लिखा था कि मंत्री का नाम लेते हुए इस तरीके से नाक रगडवाने के मामले में कुछ बाते जनता से करने वह लाइव आएंगे लेकिन उससे पहले ही पार्षद के साथ मारपीट हो गई। पार्षद के भाई का आरोप है कि सुरेंद्र पक्ष ने कीर्ति के सिर पर वार किए, बावजूद इसके पुलिस ने जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। फिलहाल दोनों पक्षों को जमानत मिल चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment