नाक रगड़वाने वाली वीडियो पर कांग्रेस ने उठाए सवाल 

जिलाध्यक्ष बोले सिर्फ एक जाति को टारगेट किया जा रहा

मेरठ। विकुल चपराना द्वारा व्यापारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाने का प्रकरण लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस ने इस पूरे  मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश की। 

पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि वायरल वीडियो में पूरे तथ्य को सही ढंग से नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि विकुल चपराना द्वारा जितना गुनाह किया गया है उसे सिर्फ उतनी ही सजा मिलनी चाहिए क्योंकि जो वीडियो वायरल हो रही है वह पूरी वीडियो नहीं है। गौरव भाटी के अनुसार वीडियो में सिर्फ एक पक्ष ही दिखाया गया है, जबकि तस्वीर के दूसरे पहलू को छिपाया गया है। कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरी वीडियो की निष्पक्ष जांच की जाए तथा बेगुनाह को न फंसाया जाए। पार्टी का यह भी आरोप था कि पुलिस एक पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है,  जिसमें उन्होंने एक पक्ष के ही तीन लोगों को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है। यह सरासर गलत है। जिलाध्यक्ष के अनुसार जबकि यह तीनों लोग (हैप्पी भड़ाना व उसके साथी) वायरल वीडियो में कुछ भी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। पार्टी ने मांग की है कि उक्त तीनों पर से तुरंत गंभीर धाराएं हटाई जाएं। पार्टी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि एक ही जाति के लोगों को टारगेट कर उनकी समाज छवि को धुमिल किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी सय्यद आमिर रज़ा,  उदयवीर त्यागी, योगी जाटव, अरुण कौशिक, राकेश कुशवाह, कामेश रतन, अवनीश पंवार, उमरदराज़, शिवा सैनी, फैसल मंसूरी, साकिब कुरैशी और उवैस अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts