मां बगलामुखी मंदिर में गोवर्धन पूजा पर किया हवन
विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन
मेरठ।बुधवार को साकेत स्थित मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला दक्षिणेश्वरी काली पीठ, खंडेश्वर महादेव मंदिर में गोवर्धन पूजा विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर में गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उसका विधि विधान से पूजन कराया ओर हवन के बाद अन्नकूट भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में 11 बजे विशेष पूजा ओर हवन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मन्दिर पुजारी आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी ने बताया कि यह परंपरा द्वापर युग से चली आ रही है। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज के लोगों से गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए कहा था। आज भी मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला दक्षिणेश्वरी काली पीठ, खंडेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर साकेत मेरठ में प्रतिवर्ष की भांति हजारों स्थानीय श्रद्धालुओं को विधि विधान से पूजन ओर हवन के उपरांत अन्नकूट प्रसाद बनाकर वितरित किया गया।
आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि अन्नकूट की प्रथा तब से है जब इंद्र देवता ने वर्षा कर के कहर बरसाया था। तभी भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठा लिया। सभी गांव के लोग उस पर्वत के नीचे आ गए। गांव वाले गोवर्धन पर्वत के नीचे आने से पहले अपने घर से अपने साथ साग, सब्जी, नमक, मिर्च भी लेकर आए। तब सभी गांव वालों ने सबकुछ मिलाकर सब्जी बनाई, उसे खाकर जीवन बचाया। इसी तरह आज भी बाजार में जितनी भी सब्जियां मौजूद हैं। सभी को मिलाकर प्रसाद बनाया जाता है।
इस अवसर पर आचार्य प्रदीप गोस्वामी, आशा गोस्वामी, अर्जुन वाधवा, तेजस्विनी वाधवा, अभिमन्यु बाधवा, सोना, पूजा शर्मा, वियना शर्मा, डॉ0 अनिल कुमार चौहान, सुमन चौहान, कामेश शर्मा, हिमांशु वर्मा, विपुल सिंघल, नरेश कुमार, इंदरपाल सिंह, गोपाल भया, एडवोकेट अर्चित गोयल, अर्पित वर्मा, सहित हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment