उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा 8.14 कुंटल गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

--नशे का कारोबार करने वाले मास्टरमाइंड दो तस्करों की पुलिस को तलाश

मुजफ्फरनगर। शहर के थाना नई मंडी की पुलिस ने उड़ीसा से तस्करी करके ट्रक में नया जा रहा 4 करोड रुपए के अनुमानित कीमत वाला 814 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो शातिर नशीले पदार्थ के तस्कर गिरफ्तार किए हैं जबकि नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड और उसका साथी अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर रेंज में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध रेंज के डीआईजी के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस भी नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। शहर के थाना नई मण्डी पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर मीरापुर- मुजफ्फरनगर मार्ग से आ रहे हैं।



 सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मीरापुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर सिलाजुड्डी कट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग हेतु सघन अभियान चलाया गया। कुछ समय पश्चात एक ट्रक को चैकिंग हेतु रोका गया तथा ट्रक को तलाशी ली गयी तो ट्रक में भारी मात्रा में (814 कि.ग्रा.) गांजा मिला। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मौके से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर का निवासी भूषण पुत्र जहारु और हापुड़ जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा का निवासी अखलत पुत्र उस्मान हैं। पुलिस ने ट्रक भी अपने कब्जे में ले लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को  बताया गया कि  वह लोग ट्रक चलाने का कार्य करते हैं। उनकी कुछ दिन पूर्व पुरकाजी कस्बा निवासी किफैत उर्फ आमिर तथा कैराना कस्बा निवासी खुर्रम से मुलाकात हुई। वे लोग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व सप्लाई करने का कार्य करते हैं। अभियुक्त तो ने बताया कि बरामद ट्रक भी किफैत उर्फ आमिर द्वारा खरीदा गया था परन्तु उसने ट्रक को अपने नाम नही कराया था। किफैत उन दोनों को उडीसा से गांजा लेकर आने का प्रति चक्कर 20 हजार रूपये देता है। किफैत उर्फ आमिर व खुर्रम ही उन्हें बताते हैं कि ट्रक उडीसा में कहां लेकर जाना है उसके बाद वह दोनों यहां से ट्रक लेकर उडीसा जाते हैं तथा वहां से गांजा लोड करके लाते हैं। उडीसा से लाये गये गांजे को वह किफैत व खुर्रम द्वारा बताये गये स्थानों पर उतार देते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस मामले में मुख्य नशीले पदार्थ के तस्कर पुरकाजी निवासी की किफैत और कैराना निवासी खुर्रम को वांछित घोषित करते हुए फरार अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts