हरियंत ने 60 मीटर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
मेरठ। उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही 40वी राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में मेरठ के खेल इंडिया सेन्टर के धावक हरियंत ने 60मीटर स्प्रिंट को 7.05 सेकंड में दौड़कर रजत पदक जीता।
हरियंत गौरव त्यागी कोच के सानिध्य में अभ्यास कर रहे है। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने बताया कि हरियंत का स्प्रिंट में उज्जवल भविष्य है। मंडल खेलकूद अधिकारी श्री जितेंद्र यादव जी ने बढ़ाई दी।
No comments:
Post a Comment