50 लाख की चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार
पुलिस ने 40 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को पकड़ा
मेरठ। पल्लवपुरम थाना पुलिस ने 50 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने, चांदी और हीरे के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।
यह चोरी शनिवार को पल्लवपुरम निवासी मनप्रीत के घर हुई थी। अज्ञात चोर ने उनके घर से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण चुरा लिए थे। घटना की मनप्रीत की पत्नी ईशु वर्मा ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान, पुलिस ने मनप्रीत के घर काम करने वाली नौकरानी बोबी (पत्नी जगवीर, निवासी ग्राम महल, चौकी लावड़, थाना इंचौली) से पूछताछ की। शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और मुखबिर की सूचना पर शीलकुंज कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सोमवार को बोबी की निशानदेही पर चोरी हुए लगभग 50 लाख रुपये के सभी जेवर बरामद कर लिए। बरामद सामान में सोने की चेन, अंगूठियां, झुमके, कड़े, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के और पायल शामिल हैं।
एएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करने पर थाना प्रभारी को बधाई दी। थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने करीब 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार किया जा सका।
इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक शिव कुमार, प्रियांक शुक्ला, विनय कुमार, महिला उपनिरीक्षक जाह्नवी और कांस्टेबल अतुल कुमार की टीम शामिल थी।
No comments:
Post a Comment