रक्षा विभाग में नौकरी का झांसा देकर 4.50 लाख ठगे

चेक बाउंस होने पर आरोपी ने दी धमकी

 मेरठ। कोतवाली क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक ने रक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठाकुरद्वारा श्रीराम मंदिर के पुजारी से साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। जब नौकरी नहीं मिली और पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपी ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

मंदिर के पुजारी आलोक मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान सरधना क्षेत्र के कुशावली निवासी राहुल तोमर नाम का युवक अक्सर मंदिर आता था। राहुल ने खुद को रक्षा विभाग में पर्सनल असिस्टेंट (पीए) बताया और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

राहुल ने आलोक मिश्रा से कहा कि वह उनके परिचित अवनीश दुबे और श्यामजी को रक्षा विभाग में नौकरी दिला सकता है। इस भरोसे पर पुजारी ने दोनों के शैक्षणिक दस्तावेज राहुल को सौंप दिए। राहुल ने इसके लिए आठ लाख रुपये की मांग की, जिसमें से पुजारी ने फरवरी माह में साढ़े तीन लाख रुपये ऑनलाइन और एक लाख रुपये नकद दिए।

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब किसी की नियुक्ति नहीं हुई, तो पुजारी ने राहुल से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर राहुल ने साढ़े चार लाख रुपये के दो चेक दिए। बैंक में जमा करने पर ये चेक बाउंस हो गए।

जब पुजारी ने दोबारा रकम लौटाने का दबाव बनाया, तो राहुल मंदिर पहुंचा और पैसे देने से साफ इनकार करते हुए धमकी दी। शहर कोतवाली पुलिस ने पुजारी आलोक मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts