मेरठ में अमेरिकी कंपनी ने मांगी 40 एकड़ जमीन
गंगा एक्सप्रेसवे किनारे बड़ा उद्योग लगाने की तैयारी, तीन घंटे किया सर्वे
मेरठ। गंगा एक्सप्रेसवे के तैयार होते ही विदेशी कंपनी ने अपना कारोबार स्थापित करने के लिए मंथन आरंभ कर दिया है। दीपावली से पहले मेरठ में अमेरिका की एक प्रमुख कंपनी ने खरखौदा-बिजौली स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 40 एकड़ जमीन लेकर विशाल बॉल पैकेजिंग प्लांट स्थापित करने की इच्छा जताई है। कंपनी के अधिकारियों ने साइट का विस्तृत सर्वे किया और अपनी जमीन संबंधी डिमांड यूपीडा (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) को भेज दी है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
मेरठ प्रशासन ने कंपनी को भरोसा दिलाया है कि किसानों से समन्वय बनाकर जल्द ही आवश्यक भूमि यूपीडा के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी। डीएम डॉ. वी.के. सिंह के निर्देशन में एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
औद्योगिक गलियारा बन रहा हॉटस्पॉट
गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए जिला प्रशासन और यूपीडा पहले से ही काम में जुटे हैं। खरखौदा-बिजौली क्षेत्र में लगभग 300 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर उसे यूपीडा के अभिलेखों में दर्ज कराया जा चुका है। जापान सहित कई देशों की कंपनियां इस क्षेत्र में जमीन लेने के लिए रुचि दिखा चुकी हैं।
अमेरिकी डेलीगेशन ने तीन घंटे किया सर्वे
अमेरिकी कंपनी के एग्जीक्यूटिव्स ने गुरुवार को जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर करीब तीन घंटे तक गंगा एक्सप्रेसवे के आसपास जमीन का सर्वे किया। बिजौली स्थित एसके एकेडमी के प्रधानाचार्य को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे।
युवाओं को मिलेगा बड़ा रोजगार अवसर
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बॉल पैकेजिंग प्लांट लगने से मेरठ और आसपास के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही, यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। बताया गया कि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी इससे लाभ होगा, क्योंकि मेरठ खेल सामान निर्माण के लिए पहले से ही देशभर में प्रसिद्ध है।


No comments:
Post a Comment