विपुल चपराना के समर्थन में उतरा समाज, 26 को होगी पंचायत 

-सोशल मीडिया पर रविवार यानी 26 को सामाजिक पंचायत में आने का आह्वान 

मेरठ। व्यापारी से नाक रगड़वाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष व पक्ष से लेकर व्यापारिक और सामाजिक संगठन विपुल चपराना पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है, वहीं अब विपुल के समर्थन में समाज के लोग खड़े हो गए हैं। इस बाबत सोशल मीडिया पर रविवार को काजीपुर गांव के शिव मंदिर में होने वाली सामाजिक पंचायत में समाज के लोगों का आह्वान किया जा रहा है। 

व्यापारी सत्यम रस्तोगी की नाक रगवाड़ने के मामले में वांछित चल रहे विपुल चपराना की तलाश में जहां पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं विपुल के समर्थन में समाज के लोग भी लामबंद होने लगे है। इस संबंध में अक्षय बैसला ने फेसबुक पर विकुल के समर्थन में समाज के लोगों से खड़े होने की अपील करते हुए एक पोस्ट डाली है, जिसमें रविवार को काजीपुर गांव के शिव मंदिर में समाज के लोगों से अपील की गई है कि सामाजिक पंचायत में पहुंच कर विपुल की मदद के लिए खड़े हो। इस महापंचायत में विकुल चपराना पर रंगदारी और बलवे की धाराओं में दर्ज मुकदमे का विरोध किया जाएगा और आगे की आंदोलन रणनीति बनाई जाएगी। शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी इस मामले में विकुल चपराणा के साथ खड़े होने की बात कहते हुए समर्थन दिया है। प्रिंस गुर्जर काजीपुर ने भी पोस्ट शेयर करते हुए बिरादरी के युवकों से कहा कि सभी मिलकर विकुल चपराना का समर्थन करें। यह बिरादरी के हक और सम्मान का सवाल है। गुर्जर छात्र नेताओं का कहना है कि घटना में पूरी गलती सत्यम रस्तोगी की थी, जो उस रात शराब के नशे में थे। वायरल वीडियो का केवल एक एंगल सामने आया है, जिसमें विकुल चपराना नाराज दिखाई दे रहे हैं, जबकि घटना का पूरा वीडियो पहले और बाद की परिस्थितियों सहित अभी तक साझा नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts