जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 22 रन से जीता मैच

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी और स्टार स्पोर्ट्स इलेवन के बीच मैच हुआ। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 22 रन से मैच जीता।          जीटीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में दस विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसमें सुहैल ने 64, धैर्य ने 40, भाविक ने 30, मुकुल व कबीर ने 27-27 रन बनाए। गेंदबाजी में स्टार स्पोर्ट्स इलेवन की ओर से अभय ने 4, ध्रुव ने 4 और शिव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार स्पोर्ट्स इलेवन की टीम 23:3 ओवर में दस विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। इसमें रितिक ने 42, आयुष ने 36, हर्षित ने 35, अयान व गौतम ने 25-25 रन बनाए। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से अविरल ने 4, आईश ने तीन व कबीर ने दो विकेट लिए। जीटीबी की टीम ने 22 रन से जीत प्राप्त की। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज दोनों वर्ग में दो मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts