अलेक्ज़ेंडर एथलेटिक क्लब, मेरठ द्विवार्षिक चुनाव

चुनाव के लिए बनायी जा रही रणनीति 

 मेरठ । एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब के आगामी 14 सितम्बर काे होने वाले चुनाव में मतदाता सूची जारी होने के बाद चुनाव के दोनो पैनलों के संभावित उम्मीदवारों ने रणनीति बनायी आरंभ् कर दी हे। 

 मंगलवार को  क्लब के परिवर्तन परिवार  की टीम ने सभी अपनी उम्मीदवारों के साथ राज राजेश्वरी बैंकेट गढ़ रोड  में एक सभा  क्लब के चुनाव की रण नीति तय के लिए की गयी।   इस दौरान  शास्त्री नगर और सम्राट पैलेस में  वोटर्स सदस्यों के घर-घर जाकर संपर्क किया ।परिवार परिवर्तन टीम के सभी उम्मीदवार मौजूद थे सभी उम्मीदवारों का इस क्षेत्र में रहने वाले सभी वोटर सदस्यों ने आशीर्वाद के साथ सहयोग दिया और विजयी होने की शुभकामनाएं परिवर्तन परिवार की टीम को दी। इस अवसर पर  जेपी अग्रवाल, संजय कुमार, राहुल दास,अंशुल अग्रवाल,अनुपम गुप्ता, कमल अग्रवाल, करण अरविंद जैन,निमिष खेत्रपाल, ओम रस्तोगी,रामकुमार गुप्ता, शैलेन्द्र रस्तौगी, सिद्धार्थ अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा, उमेश अग्रवाल दुबलिश , विवेक गर्ग ,  आकाश खन्ना, सुधीर रस्तोगी ,विकास जैन, अरविन्द गुप्ता,  संजय रस्तोगी, विपिन कुमार  जैन,पविन्द्र सिंह ,अलोक बंसल आदि मौजूद  रहे। 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts