सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
संसदीय बोर्ड की बैठक में लगी मुहर
नई दिल्ली,एजेंसी। महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगी है। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में गहन चर्चा के बाद उनके नाम पर फैसला लिया गया। बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद थे। पीएम मोदी की मौजूदगी में राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई गई।
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के लिए नाम तय कर लिया है। हम सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति का नाम तय करना चाहते थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन हमारे उम्मीदवार होंगे। इस समय वो महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।
सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से 2 बार सांसद रहे
चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन यानी सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार के सांसद (1998 and 1999) रहे हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुप्पुर, तमिलनाडु में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल (31 जुलाई 2024 से अभी तक) हैं। इससे पहले वो झारखंड के भी राज्यपाल थे। 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक वो झारखंड के राज्यपाल रहे।
2003 से 2006 तक तमिलनाडु BJP के अध्यक्ष
सीपी राधाकृष्णन 2003 से 2006 तक वो तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष थे। सीपी राधाकृष्णन एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन के दम पर संघ और बीजेपी में अपनी पहचान बनाई। तमिलनाडु में बीजेपी को मजबूत करने से लेकर कई संवैधानिक पदों पर उन्होंने कार्य किया। उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी उनके अनुभव और नेतृत्व का ही प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment