शराब  के नशे में धुत चालक ने रोडवेज कर्मी को पीटा 

नशे में होने पर ड्यूटी से मना किया तो लोहे की रॉड लेकर दौड़ाया

मेरठ।  मंगलवार को भैंसाली बस अडडे पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब चालक व परिचालक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। कहासुनी मारपीट में बदल गयी। तभी नशे धूत चालक बस से लोहे के राॅड निकाल लाया। मौके पर पहुंचे रोडवेज के अधिकारियों ने उसका एल्कोहल टेस्ट कराया। जिसमें एल्कोहल आयी। नशे धूत चालक अपना लाइसेंस नम्बर भी नहीं बता पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक के खिलाफ सदरथाने में तहरीर दी गयी है। वहीं चालक के खिलाफ विभागीय कार्यवाई आरंभ हो गयी है।

घटना मंगलवार सुबह की है। रोडवेज बस अडडे यात्रियों को आवागमन आरंभ हो गया था भी चालक  अजय कुमार व रोडवेज कर्मी मनोज कुमार की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। तभी चालक अजय बस से उतरकर मनोज के साथ मारपीट करने लगा। अचानक मारपीट होता देख लोगो ंने बीचबचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान अजय बस के अंदर गया वहां से लोहे रोडवेज ले आया। घटना की जानकारी मिलने पर रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने अजय का एल्कोहल टेस्ट कराने के लिए डिटक्टर मंगवाया गया ।  इसके बाद उसमे डिटेल डालने के लिए जब चालक से उसका लाइसेंस नंबर मांगा तो न ही उसने बारे  वह बताया और न ही उसके पास लाइसेंस मिला। चालक ने बताया कि आज वह अपना बैग भूल गया है। संबधित चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ विभागीय कार्यवाई आरंभ हो गयी । 

मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वह तो सिर्फ अपना काम कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने यह कहा कि शराब पी हुई है बस मत चलाओ, चालक गाली देता हुआ नीचे उतरा और आकर और मारपीट शुरू कर दी। अन्यकर्मियों के आने पर उसे बस में बैठाया गया ताे वह बस में से भी लोहे का पाइप निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

डिपो के एआरएम ने बताया कि शराब पीकर ऑन डयूटी कर्मी से मारपीट का मामला है। संबंधित थाने को सूचना दे दी है। 4922 बस का चालक अजय है। कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसा न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।

जान भी जा सकती थी

जो यात्री उस बस में बैठने के लिए आए थे उन्होंने कहा कि शुक्र है पहले ही पता चल गया अगर यह डिपो से बस लेकर निकल जाता तो कुछ भी हो सकता था। ऐसे में जांच के बाद ही चालक को बस लेकर जाने का नियम बनाना चाहिए।

बोले अधिकारी 

 इस बारे में राेडवेज के रिजनल मैनेजर संदीप नायक का कहना है चालक शराब के नशे में बस को चलाने का प्रयास कर रहा था इसके विभाग के कर्मचारी ने राेकने का प्रयास तो चालक ने उसके साथ मारपीट कर दी । चालक  के खिलाफ विभागीय कार्यवाई आरंभ हो गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts