हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं: केसी त्यागी 

मदरसों में भी शान से लहराया तिरंगा

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसों में भी तिरंगा शान से लहराया गया। सदर स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा हिंदुस्तान हर धर्म और जाति के लोगों का देश है और यह किसी की जागीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश को आजाद कराने में सब ने मिलकर अपना योगदान दिया। अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य  मौलाना अता उर रहमान ने जंग ए आजादी में उलेमा की कुर्बानियों का जिक्र किया। 

मोहतमिम मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने कहा कि इस मुल्क की आन बान और शान हिंदू मुस्लिम एकता में ही निहित है। मंच का संचालन कारी अमीनुद्दीन ने किया। विशिष्ट अतिथि रहे आचार्य आनंद झा ने भी स्वतंत्रता दिवस की एहमियत पर  प्रकाश डाला। शहर विधायक रफीक अंसारी ने भी अपने संबोधन में सांप्रदायिक एकता पर बल दिया। इस अवसर पर शाकिर हसन अल्वी, मौलाना जावेद शम्स, मौलाना अमीनुद्दीन, मौलाना रियासत अली, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना अब्दुस समद, शेख मुकर्रम, मौलाना शाहनवाज जमाली, मौलाना शाहिद जमाली, मौलाना तय्यब, मौलाना इम्तियाज, राजीव गुप्ता, दीपक, संदीप, अर्श अंसारी, शुभम, हाजी खुशनवाज़ अंसारी, बिजेंदर निशंक, विनोद त्यागी, हाजी अलीम अल्वी, हाजी आरिफ अंसारी, हाजी फखरुद्दीन सैफी और विजय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts