इस माह के अंत तक मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम तक शुरू हो सकती है रैपिड रेल
आखिरी स्टेशन मोदीपुरम तक का काम कम्पलीट
मेरठ। ारैपिड व मैट्रो का सपना सजाए मेरठ वासियों को इस माह के अंत में सौगात मिलने वाली है। मेरठ दक्षिण से लेकर माेदीपुरम तक काम पूरा हो गया है। ट्रायल भी पूरा हो चुका है। बस अब पीएमओ ऑफिस से हरी झंडी मिलने बाकी है।
बता दें अभी तक 82 किलोमीटर के ट्रैक पर सराय काले खां से मेरठ दक्षिण तक रैपिड का संचालन किया जा रहा है। अभी तक लाखों की संख्या में इसमे सफर कर चुके है। मेरठ साऊथ से परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं।
मोदीपुरम मेरठ में आखिरी रैपिड और मेट्रो का स्टेशन है, इसके बाद आगे सिर्फ डिपो में जाने का रास्ता है। इस स्टेशन पर मेट्रो और रैपिड दोनो का स्टॉप होगा । इससे मोदीपुरम के साथ साथ मुजफ्फरनगर क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह स्टेशन महत्चपूर्ण रहेगा।
मुजफ्फरनगर भी यही रूट रहेगा
मोदीपुरम स्टेशन के बाद डिपो में जाने वाले ट्रैक को दो हिस्सों में बंटा गया है जो एक डिपो में जाता है और एक आगे जाकर बंद होता है। यदि भविष्य में इसका संचालन आगे मुजफ्फरनगर की और बढ़ाया जाता है तो यहीं से इसमें आगे का कार्य किया जाएगा।
दिव्यांग के लिए विशेष सुविधा
स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर ,लिफ्ट, स्पेशल शौचालयों की व्यवस्था भी रहेगी। इसके साथ साथ सभी स्टेशनों पर फर्स्ट एड की सुविधा भी यात्रियों के लिए की जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि सभी सुविधा आधुनिक तकनीकों के साथ तैयार की गई है।
दूसरी मंजिल पर रहेगा प्लेटफॉर्म
मोदीपुरम स्टेशन की दूसरी मंजिल पर प्लेटफॉर्म रहेगा। इसके साथ साथ टिकट काउंटर और अन्य सभी सुविधा पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए मौजूद रहेगी। टिकट के लिए मशनी के साथ साथ मैनुअल व्यवस्था भी प्रबंधन द्वारा की गई है।
मैट्रो के पीआरओ पुनित वत्स ने बताया मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम तक कार्य पूरा हो चुका है। ट्रायल भी किया जा चुका है। अब सिर्फ पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी मिलनी बाकी है।
No comments:
Post a Comment