अब बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं के लिए कई विकल्प मौजूद
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अब घर बैठे बिल भुगतान की प्रक्रिया को और अधिक सरल और सुलभ बना दिया है। डिस्काॅम द्वारा उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों रो बिल भुगतान की सुविधा दी जा रही है जिसमे उन्हें बिजलीघर या कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। बिजली उपभोक्ताओं को निम्नलिखित माध्यमों से बिजली बिल के भुगतान की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ऑनलाईन घर बैठे बिजली बिल जमा करने की सुविधा
उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाईन बिजली का बिल जमा कराने की सुविधा प्रदान की गयी है। उपभोक्ताओं को ऑनलाईन विल जमा कराने के लिये यूपीपीसीएल की वेबसाईट upenergy.in/pvvnl.org के अन्तर्गत Consumer corner पर क्लिक करना होगा, विकल्प आने पर ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। ऑनलाईन बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट के अतिरिक्त, विभिन्न पेमेंट ऐप जैसे BHIM upi, Paytm, Amazon Pay, PhonePe आदि द्वारा विद्युत बिल अपने घर बैठे ही सुविधापूर्वक जमा कर सकते हैं।
स्वयं सहायता समूह द्वारा बिजली का बिल जमा करने की सुविधा
इस योजना मे स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं द्वारा, बिजली सखी के रूप में उपभोक्ताओं को जागरूक कर, बिजली का बिल जमा कराया जा रहा है। इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कमीशन के रूप में आय भी हो रही है, इससे महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो रहे हैं और लोगों को घर बैठे बिजली के बिल जमा कराने की सुविधा भी मिल रही है। विद्युत सखियों द्वारा उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिल जमा करने के लिये प्रेरित कर, बिजली का बिल जमा कराया जा रहा है तथा कमीशन के रूप में आय भी हो रही है।
राशन विक्रेता के माध्यम से बिजली का बिल जमा कराने की सुविधा
e-pos मशीन के माध्यम से बिजली के बिलों को जना कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है इस सुविधा के अन्तर्गत अब बिजली उपभोक्ता राशन की दुकानों पर भी अपना बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। राशन डीलर सरकार की इस महत्वकाशी योजना से जुडकर बहुउद्देशीय कार्य करते हुये e-pos मशीन से विद्युत बिल जमा करा रहे हैं।
कारपोरेटिव सोसायटी के माध्यम से बिल जमा कराने की सुविधा
जिला सहकारी बैंकों के अधीन कापरेटिव सोसायटी के द्वारा भी e-pos मशीन से विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा प्रदान की गयी है। जिला सहकारी बैंकों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में स्थित सहकारी समितियों द्वारा उपभोक्ताओं को प्रेरित कर, बिजली का बिल जमा कराया जा रहा है।
मीटर रीडर के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की सुविधा
मीटर रीडर जोकि प्रतिमाह रीडिंग लेने एवं बिल बनाने घर आता है, के माध्यम से भी तत्काल बिल का भुगतान कर, रसीद प्राप्त की जा सकती है।
जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की सुविधा
जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से बिजली के बलों को जमा कराने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इस सुविधा के अन्तर्गत 'अब बिजली उपभोक्ता जनसुविधा केन्द्रों पर अपना बिजली का बिल जमा करा सकते हैं।
नई फिनटेंक एजेन्सियों के माध्यम से, बिल भुगतान करने की सुविधा
पश्चिमांचल डिस्कांम ने निम्नलिखित फिनटेंक एजेन्सियों के माध्यम से, बिजली के बिल जमा कराने की सुविधा शुरू की है।
मैसर्स वयम टेक्नोलॉजी लि० – 9454720390
मैसर्स सहज रिटेल लि० – 9643404274
मैसर्स बी०एल०एस० इन्टरनेशनल सर्विसेस लि० – 9200509346
मैसर्स सरल ई-कोमर्स एजेन्सी – 8604667788
इन एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपभोक्ताओं को बिजली बिल की रसीद के साथ तत्काल भुगतान की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि भुगतान करते समय रसीद अवश्य लें।
No comments:
Post a Comment