हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-डीएम
2 से 15 अगस्त तक तीन चरणो में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, अधिकारियो को दी गई जिम्मेदारी
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियो के साथ की बैठक
मेरठ । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आयोजन व हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में डीएम द्वारा सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने हेतु सुझाव लिये गये। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी की सहभागिता से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्थलों के सौन्दर्यीकरण, सरकारी भवनो की सजावट, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के निर्देश दिये गये। उन्होने बताया कि प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न होगी, शहीद स्मारक पर झंडारोहण, सरकारी कार्यालयो पर ध्वजारोहण इत्यादि कार्यक्रम किये जायेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को शासनादेश में दी गई गतिविधियो के अनुसार कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये।
सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सर्कुलर के अनुसार 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 की अवधि में तीन चरणोंप्रथम चरण 2 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक तथा तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्कूलो की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाना, शैक्षणिक संस्थानो, सरकारी भवनों आदि चिन्हित स्थानो पर प्रदर्शनियो का प्रदर्शन, स्कूलो, कालेजो, सार्वजनिक स्थानो आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, सैनिको और पुलिस कर्मियो को आभार पत्र लिखकर डाक विभाग के माध्यम से समन्वय से राखियां भेजना, सार्वजनिक स्थानो/बाजारो को तिरंग रंगो को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागो युक्त तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन, द्वितीय चरण में तिरंगा महोत्सव के रूप में बडा आयोजन, तिरंगा मेले का आयोजन, तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन, तिरंगा बाईक रैली या तिरंगा साईकिल रैली का आयोजन, बाजारो में सौंदर्यपरक तिरंगा प्रकाश और सजावट, स्वयं सहायता समूहो, पीडीएस दुकानो, खादी भंडारो और बाजारो के वस्त्रालयो आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण, तृतीय चरण में सभी शासकीय भवनो, शैक्षणिक संस्थानों, होटलो, कार्यालयो, बांधो पुलो आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था, तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी।इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment