एनसीआरटीसी के जोनल प्लान का आज मेरठ में होगा प्रजेंटेशन

 मेडा उपाध्यक्ष के सामने पेश होगा संशोधित प्लान

मेरठ। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के अंतर्गत एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) द्वारा तैयार किया गया जोनल प्लान आज मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यह प्लान दिल्ली रोड और रुड़की रोड क्षेत्रों के लिए तैयार किया गया है, जो रैपिड रेल परियोजना से सीधे प्रभावित हैं।

प्राधिकरण सभागार में आयोजित होने वाले इस प्रजेंटेशन से पहले, जोनल प्लान का प्रस्तुतिकरण राज्य शासन स्तर पर भी किया जा चुका है। उस दौरान चीफ टाउन एंड कंट्री प्लानर (CTCP) ने प्लान में कुछ महत्वपूर्ण संशोधनों और सुधारों के निर्देश दिए थे। उसी के आधार पर एनसीआरटीसी द्वारा अब संशोधित (रिवाइज्ड) जोनल प्लान तैयार किया गया है।

मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि यदि यह प्लान सभी बिंदुओं पर दुरुस्त और उपयुक्त पाया गया, तो इसे अगली प्रक्रिया के लिए शासन को भेज दिया जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद, इसे बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से पास होकर इसे लागू किया जाएगा।

गौरतलब है कि रैपिड रेल परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में सुनियोजित शहरी विकास और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए यह जोनल प्लान अत्यंत आवश्यक है। एनसीआरटीसी द्वारा तैयार किया गया यह ले-आउट प्लान परियोजना से जुड़े अन्य विकास कार्यों का भी मार्गदर्शन करेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts