आईपीएस ने एसडी सदर को हराकर जीता टूर्नामेंट
तोपखाना मैदाना में खेला गया एक दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट
मेरठ। रविवार को तोपखाना स्थित फुटबॉल मैदान में जिला फुटबॉल एसो. के तत्वावधान में एक दिवसीस फुटबॉल टूर्नामेंंट का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की 8 टीमों ने शिरकत की।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष गौरव सिंह ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साह वर्धन किया। टूनामेंट में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया व फाइनल मैच सनातन धर्म सदर व इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें आईपीएस ने एसडी सदर को 4-0 से हराया। जिसमें अनन्त ने दो गोल, कार्तिक ने एक गोल व आदित्य ने एक गोल मारा। फाइनल मैच की मुख्यतिथि श्रृचा सिंह अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ व मेरठ पब्लिक स्कूल एचओडी रीटा वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जव भविष्य की कामना की और विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सिद्धार्थ राठी, रविन्द्र सिंह, ललित कुमार, अमित कुमार, दानिश, जुबैर, प्रिंस आदि रहे।
No comments:
Post a Comment