जेल से लौटे बदमाश ने युवक पर पेचकस से किया हमला
मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित गोल्डन ईदगाह कॉलोनी में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ। बीच-बचाव करने गए एक युवक पर जेल से हाल ही में छूटे बदमाश ने पेचकस से हमला कर दिया।
घटना के अनुसार, गोल्डन ईदगाह कॉलोनी निवासी साजिद पुत्र उवैस अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान जुबेर और सुऐब का पास के रहने वाले समीर से मामूली कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट और पथराव होने लगा।बीच-बचाव करने आए मोहल्ले के लोगों पर भी जुबेर और सुऐब ने हमला कर दिया। साजिद को पेचकस लगने से वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने जब दबंगों को घेरना शुरू किया तो जुबेर और सुऐब जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
मोहल्लेवासियों के अनुसार, जुबेर मोबाइल चोरी के मामले में जेल गया था और हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
No comments:
Post a Comment