डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ टाटा कंपनी की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़।टाटा कंपनी के द्वारा हापुड़ के डी ए वी पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 13भाषाओं में आयोजित की गई जिसमें माध्यमिक वर्ग में प्रथम अगम्या पाठक, भार्गव तोमर, तृतीय निकिता ने प्राप्त किया। उच्च वर्ग में अविनव कुमार ने प्रथम, सक्षम कुमार ने द्वितीय, तथा लविश अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की जिसका शीर्षक था,"आत्मनिर्भर भारत" को अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुत करना था। विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी सदैव छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं कि हमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रत्येक क्षेत्र में भाग लेकर अपने स्तर को बढ़ाना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment