एमपीएस बना सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल चैंपियन 

 मेरठ पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत,इसी टीम के अधिकतर खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल चैंपियनशिप

अंडर-19 के अलावा अंडर-17 टीम बनी उप विजेता 

 मेरठ। सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मेरठ पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। मेरठ पब्लिक स्कूल की अंडर-19 टीम ने जहां चैंपियनशिप अपने नाम की, वहीं मेरठ पब्लिक स्कूल की अंडर-17 टीम उप विजेता रही।  

दोनो टीमें सोमवार को मेरठ पहुंचीं जहां एमपीएस (मेन विंग) के प्रांगण में खिलाड़ियों और सभी कोच का शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ की अध्यक्षा सीमा शर्मा ने भी टीम को अपना बधाई संदेश भेजा। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिन मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि इनकी खिलाड़ियों में से चुनी गई टीम राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी। इस स्वागत समारोह में कुसुम शास्त्री, विक्रम जीत सिंह शास्त्री, अमरजीत सिंह, अदन मिर्जा, हरेंद्र सिंह, जॉन बेनेडिक्ट, उमर मिर्जा, अंकुर पंवार, अनुराग खुराना, मनीष, अनिकेत कुमार, अभय चौहान, मल्लिकार्जुन, लक्ष्य, पवन, अमृतांश, कौशल और डेमियन का भव्य स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts