दस दिवसीय थल सैनिक कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन
मेरठ।रविवार को आईआईएमटी विवि गंगानगर में चल रहे दस दिवसीय थल सैनिक कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन समारोह का आयोजन आईआईएमटी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि इन दस दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैडेट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और कठिन परिश्रम का संदेश दिया। समस्त कैडेट्स को संबोधित करते हुए बधाई दी और जीवन में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कैंप कमांडेंट कर्नल अभिषेक पवार ने कहा कि एक अच्छी किताब आपकी अच्छा दोस्त बन सकती है। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जीवन में ऐसा बनना चाहिए कि एक सैनिक आकर चला भी जाए और दुश्मन को पता भी नहीं चले। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कैंप कमांडेंट के साथ सभी कैडेट्स ने एक एक पेड़ लगाया जिसका उद्देश्य माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना और प्रकृति को हरा भरा रखने में सहयोग करे। कैंप में सूबेदार मेजर भीमसिंह, सूबेदार सुधीर कुमार, संदीप पूनिया,उमेश कुमार, संदीप कुमार, शालिनी गोयल, जितेंद्र कुशवाहा, अनुज चौधरी,सर्वेश सिवाच,उपेन्द्र राय, अनीश अहमद उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment