धर्म वेदा  इंटनरेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जमाष्टमी पर्व 

 मेरठ। शास्त्री नगर के धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य  डा. शिप्रा सक्सेना ने किया। इस दाैरान नन्हें मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किए ।अर्थव ने कृष्ण का रोल तो आरोही आर्या ने राधा का रोल किया। तेजस ने सुदामा का रोल किया। लक्ष्य ने वासुदेव का रोल किया। नेहा ने कंस का , सिद्धांत ओर माधव ने पहरेदार ,रियांश ने नंदलाल ,मनस्वी ने यशोदा का रोल अदा किया।    इस दौरान प्रधानाचार्य डा. शिप्रा सक्सेना ने बच्चाे जन्माष्टमी पर्व के बाद जानकारी दी कि यह पर्व क्यों मनाया जाता है। इसका क्या महत्व है। सभी स्वाधीनता व जमान्ष्टमी की बधाई दी गयी। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts