होटल में किशोर ने कालर्गल की कर डाली डिमांड 

 विरोध करने पर संचालक पर चलाई गोली , पुलिस ने किशोर का पकड़ा 

 मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र की वेदव्यासपुरी में स्थित एक होटल में एक किशोर ने कॉलगर्ल की मांग की। होटल कर्मचारियों के विरोध करने पर उसने हंगामा किया और बाद में होटल संचालक पर गोली चला दी।इस मामले में पुलिस ने किशोर का गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना शुक्रवार रात की है ।टीपीनगर के रहने वाले सुमित और अमित का वेदव्यासपुरी में 'आरआर' नाम से होटल है।टीपीनगर के रहने वाले सुमित और अमित का वेदव्यासपुरी में 'आरआर' नाम से होटल है।एक किशोर होटल में पहुंचा और रूम लेने के बाद स्टाफ से कॉलगर्ल की मांग की। स्टाफ ने जब उसे बताया कि होटल में ऐसी कोई सेवा नहीं है, तो वह स्टाफ से भिड़ गया और हंगामा करने लगा।

स्टाफ ने तुरंत होटल संचालक सुमित को सूचना दी। सुमित के पहुंचने पर उसने आरोपी का विरोध किया और उसे होटल से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद आरोपी वापस आया और होटल संचालक को आवाज दी। जैसे ही सुमित बाहर आया, आरोपी ने उस पर गोली चला दी।

सुमित ने किसी तरह एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। होटल संचालक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है जिसमें आरोपी को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts