अमरनाथ ड्यूटी से लौट रहे दो पुलिस अधिकारियों की हादसे में मौत
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुआ हादसा, एक घायलश्रीनगर (एजेंसी)।श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पूरी करने के बाद तीन सब-इंस्पेक्टर श्रीनगर से जम्मू लौट रहे थे। इस दौरान शहर के लसजन इलाके के टेंगन क्षेत्र में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद तीनों अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सचिन वर्मा और शुभम के रूप में हुई है, जबकि घायल अधिकारी का नाम मस्तान सिंह बताया गया है।
No comments:
Post a Comment