मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्रागंण में हर घर तिरंगे के उद्घोष के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । विद्यालय के वाइस चेयरमैनतेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर्स मनमीत खुराना व हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सोमेंद्र तोमर (राज्य ऊर्जा मंत्री) का स्वागत किया।
डॉ. सोमेंद्र तोमर ने ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं तिरंगे के रंग के गुब्बारे उड़ा कर सभी को प्रेम, शांति व अपनत्व का संदेश देते हुए अपने संबोधन भाषण में छात्रों को स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा देश प्रेम के भाव को व्यक्त करते हुए, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स' (SDG) के अंतर्गत जहाँ 'जीरो हंगर', जेंडर इक्वलिटी 'क्वालिटी एजुकेशन', 'लाइफ बिलो वाटर' जैसे संवेदनशील विषयों पर शिक्षाप्रद नाटिका प्रस्तुत करते हुए इसे अपनाने पर बल दिया तो वहीं "Dance of Valour" थीम पर आधारित ऑपरेशन सिंदूर, द इकोस ऑफ साइलेंस, शक्ति का सफर, क्रांति की धरती द्वारा भारत के वीरता पूर्ण अभियानों को दर्शाया। छात्रों ने क्रांतिकारियों का बलिदान नाटक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई से लेकर वर्तमान समय में भारत की सफल महिलाओं की सफलता की यात्रा को बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।अंत में भारत माँ की वंदना एवं 'हर-घर तिरंगा' के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
No comments:
Post a Comment