धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतत्रंता दिवस
मेरठ। शास्त्री नगर धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल में स्वाधीनता दिवस बडे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्हें बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केनद्रीय विद्यालय के शशिभूषण रहे। इस दौरान छात्रों ने नन्हा मुन्ना राही हू पर डांस प्रस्तुत किया। शिक्षिका ईरा सक्सेना व साक्षी, नेहा व विनीता ने देश रंगीला पर डांस किया। तेजस ने जवाहर लाल नेहरू का तो सिद्धात ने आर्मी मैन का रोल अदा कर कार्यक्रम का प्रस्तुत किया। इस दाैरान एक रैली निकाली गयी। जो सी ब्लॉक में होती हुई स्कूल पर समाप्त हुई इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गये। बच्चों केनारे लगाते देख आसपास के लोगों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए भारत माता जय के नारे लगाए। कार्यक्रम में लक्ष्य, अथर्वआार्य , सान्वी, आरोही, मनस्वी, रियांश , त्रियांश, अरनब, काव्या आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment