दुनिया में अस्थिरता, स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प : मोदी
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी परियोजनाओं की सौगात
वाराणसी (एजेंसी)।सावन माह में शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के साथ ही विकास योजनाओं की सौगात भी दी।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंच से ही मां गंगा और बाबा विश्वनाथ को नमन किया। कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था। काशी के मेरे मालिकों अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा किया। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं आपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।
उन्होंने विरोधियों पर सम्मान निधि को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया। कहा कि जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ही अधिक प्राथमिकता सरकार में दी जाती है। एनडीए सरकार पूरी ताकत से किसानों के साथ खड़ी है। खेतों तक पानी पहुंचे इसलिए लाखों करोड़ की सिंंचाई योजना चलाई जा रही है। किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। पौने दो लाख करोड़ से अधिक रुपये इसमें किसानों को दिया जा चुका है। फसल की सही कीमत और एमएसपी में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है।
आपकी उपज सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार हजारों नए गोदाम बनवा रही है। कृषि और लखपति दीदी से महिलाओं को जोड़ने का है, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि महादेव की नगरी में विकास योजना का मकसद कल्याण है। शिव का एक रूप कल्याण तो दूसरा रुद्र रूप है। सामने आतंक और अन्याय होता है तब महादेव रुद्र रूप धारण करते हैं। आपरेशन सिंंदूर के दौरान भारत का दुनिया ने यही रुप देखा है। ऐसे लोग पाताल में नहीं बचेंगे। दुर्भाग्य से आपरेशन सिंंदूर की सफलता पर कांग्रेस और उनके चेले और दोस्तों को दर्द हो रहा है वह पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने आतंकी ठिकानों को पाक में नष्ट कर दिया। भारत की ताकत और आपरेशन सिंंदूर से आपको गर्व होता है कि नहीं। आतंकियों के नष्ट होने से आपको गर्व नहीं होता। हमारी क्रूज मिसाइलों ने आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया। पाक के कई एयरवेज आज भी आइसीयू में पड़े हैं। पाकिस्तान दुखी है सभी को पता है लेकिन कांग्रेस और सपा को परेशानी हो रही है। हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के सिंंदूर को तमाश कहने वाले निर्लज्ज लोग पीछे नहीं हैं। यह सपाई संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकियों को क्यों मारा। आतंकियों को मारने के लिए क्या इंतजार करना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को काशी की धरती से कहना चाहता हूं कि यह नया भारत है। नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है। आपरेशन सिंंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियार की ताकत दुनिया ने देखी है। एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत को दुनिया के सामने सिद्ध किया है।
लखनऊ में यूपी डिफेंस कारिडोर बन रहा है ब्रह़मोस क्रूज बन रहा है। यूपी में बने हथियार सेना की ताकत बनेंगे। यह सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व नहीं होता। अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसा किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी। आज यूपी जितनी तेजी से विकास कर रहा है। कंपनिया निवेश कर रही हैं उसमें भाजपा की बड़ी भूमिका है। सपा के समय अपराध की वजह से निवेशक आने से डरते थे। आज निवेशक यूपी के भविष्य में भरोसा कर रहे हैं। सरकार को बधाई देता हैं कि काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है।भव्य दिव्य समृद्ध और मेरी काशी में सौभाग्य से आना होता है।
उन्होंने कहा कि देशहित में हर पल हर बार हर जगह एक भाव जगाना होगा। हम स्वदेशी का संकल्प लेंगे। हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे कौन से तराजू से तौलेंगे। अब हम कुछ भी खरीदें तो एक तराजू होना चाहिए जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा है। भारत के लोगों द्वारा बनी हमारे लिए वह स्वदेशी है। हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया उत्पाद कों लेंगे, नए सामान लेंगे तो हमारे घर में वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी हर देश वाले को लेना होगा। दुकानदारों से आग्रह है कि जब दुनिया अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो स्वदेशी माल ही बेचेंगे। स्वदेशी माल बेचने का संकल्प देश की सच्ची सेवा होगी। दीवाली आएगी, शादियों का समय आएगा हर पल स्वदेशी ही खरीदेंगे। सबके प्रयास से विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
No comments:
Post a Comment