एसआईआर को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

 सोनिया गांधी भी हुईं शामिल
नई दिल्ली (एजेंसी)।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर देशभर की सियासत में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप भी अपने चरम पर है। इसी बीच गुरुवार को भी इंडिया गठबंधन के नेता गुरुवार राज्यसभा में विपक्ष के नेता के दफ्तर में महत्वपूर्ण बैठक किया और इसके बाद विपक्षी सांसद संसद के परिसर के अंदर मकर द्वार के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने भी संसद के बाहर विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन में शामिल हुई।
बिहार में एसआईआर को लेकर विपक्षी सांसदों का आरोप है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। दावा इस बात का भी किया जा रहा है कि कुछ इलाकों में जानबूझकर नाम हटाए जा रहे हैं। इससे जनता के वोटिंग अधिकारों पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक मकसद से किया जा रहा काम भी बताया।
वहीं, संसद के बाहर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था कि बंगाल का अपमान बंद करो। टीएमसी सांसदों का कहना है कि केंद्र सरकार और कुछ नेता बार-बार पश्चिम बंगाल और वहां की सरकार का अपमान कर रहे हैं। संसद और मीडिया में बंगाल को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts