पशु चिकित्सा एवं बाँझपन निवारण शिविर आयोजित 

मेरठ।पशुपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने और पशुओं में बाँझपन जैसी जटिल समस्याओं के समाधान हेतु सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, के पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा ग्राम चांदपुरा में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

 यह शिविर इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा वित्तपोषित परियोजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया। मार्गदर्शन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के. के. सिंह ने किया। परियोजना प्रभारी प्रोफेसर डॉ. अमित वर्मा ने पशुओं के आहार में खनिज एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की महत्ता पर बल देते हुए बताया कि इनकी कमी से पशुओं में भूख न लगना, समय पर हीट में न आना, गर्भपात, दूध उत्पादन में गिरावट और एनीमिया जैसी समस्याएं देखी जाती हैं। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि अपने पशुओं को नियमित रूप से 30–50 ग्राम खनिज मिश्रण देना अत्यंत आवश्यक है। शिविर में डॉ. अमित वर्मा, डॉ. विकास जायसवाल, डॉ. अरबिंद सिंह, डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. अखिल पटेल, डॉ. तनु, डॉ. राजेश कुमार की विशेषज्ञ टीम ने 280 से अधिक पशुओं का अल्ट्रासाउंड, माइक्रोस्कोपी एवं अन्य आधुनिक तकनीकों से स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर निःशुल्क औषधियाँ, खनिज मिश्रण एवं वैज्ञानिक परामर्श भी वितरित किए गए, जिससे क्षेत्रीय पशुपालकों ने अत्यंत लाभ महसूस किया। शिविर की सफलता में क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी डॉ. तनु, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. राजेश, पशुधन प्रसार अधिकारी  राजू एवं अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts