विश्व मच्छर दिवस पर डी.एन. डिग्री कॉलेज में जागरूकता सभा
मेरठ। डी.एन. डिग्री कॉलेज में बुधवार को विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जिला मलेरिया कार्यालय से सहायक मलेरिया अधिकारी वंदना भाटिया तथा सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में दोनों विशेषज्ञों ने मच्छरों से होने वाले नुकसान, जैसे – मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों व शिक्षकों को मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु आवश्यक उपाय बताए, जिनमें घर और आसपास पानी का ठहराव न होने देना, साफ-सफाई बनाए रखना, मच्छरदानी का प्रयोग करना तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना शामिल रहा।सभा के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को यह संदेश दिया गया कि मच्छरों से बचाव ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। कॉलेज प्रशासन ने जिला मलेरिया कार्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को इस जनजागरूकता को समाज तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया।
मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति किया जागरूक
प्राथमिक विद्यालय औरंगशाहपुर डिग्गी में गोदरेज व फैमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मच्छर जनित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों बच्चों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक् किया। फेमिली हैल्थ की गुंजन बच्चों को इनके लक्षण व उपचार भी बताए गये तथा साथ ही बच्चो को मच्छरों के जीवन चक्र के विषय में भी बताया गया। बुच्चों द्वारा हर रविवार मच्छर के साथ अंत में एक शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में विद्यालय के टीचर विशाल, प्रियंका आदि मौजूद हे।
No comments:
Post a Comment