रात्रि गश्त पर निकला सिपाही रामगंगा में बहा, तलाश जारी

मछली का जाल पैर में फंसा, हटाते समय पानी में गिर गया
मुरादाबाद।मुरादाबाद में बाढ़ग्रस्त एरिया में गश्त पर निकला सिपाही रामगंगा की बाढ़ में बह गया। तेज बहाव होने की वजह से सिपाही का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। सिपाही को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की कई टीमों को लगाया गया है। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। एसपी ग्रामीण आकाश सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात करीब 2.30 बजे का है। रेस्क्यू का दायरा और बढ़ाया जा रहा है।
घटना का पता चलते ही एसएसपी सतपाल अंतिल समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। रेस्क्यू को तेज करने के लिए पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है। घटना मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र की है। हादसा बाढ़ग्रस्त गांव चटकाली में हुआ है। रात में गश्त कर रहे सिपाही मोनू के पैर में मछली पकड़ने का जाल फंस गया। उसी को हटाते समय पैर फिसल गया। बाढ़ के तेज बहाव के चलते सिपाही मोनू पानी के साथ बह गया।
गाजियाबाद का रहने वाला है सिपाही
मोनू लैपर्ड पर तैनात था। मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए इस इलाके में सड़कों पर जाल लगा रखा था। ताकि बाढ़ का पानी जब सड़क के ऊपर बहे तो मछलियां उसमें फंस जाएं। मोनू ने पैर से इस जाल को हटाने की कोशिश की। इसी बीच उसका पैर फिसल गया। गाजियाबाद जिले के रहने वाले मोनू 2018 बैच के सिपाही हैं। सिपाही की तलाश में एसडीआरएफ की टीमें लगातार यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts