रोडवेज की बसों में दो दिन में 90 लाख से अधिक का मुफ्त सफर
मेरठ के तीनों बस डिपो से 107701 महिला यात्रियों ने फ्री यात्रा की
मेरठ। प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए चलाई गई मुफ्त बस सेवा में का बहनों ने खूब लाभ उठाया । बीते दो दिनों में बसों में सामान्य से अधिक संख्या में महिलांए यात्रा कर रही हैं। इसी क्रम में मेरठ के सोहराबगेट, भैंसाली और मेरठ डिपो से कुल 90,23,384 रुपए की कीमत के टिकट ऐसे कटे जिनका कोई शुल्क नहीं लिया गया।
बतादें 8 अगस्त की सुबह से और 9 अगस्त की रात 12 बजे तक कुल 33025 महिला यात्री और 11262 सह यात्रियों ने सोहराब गेट डिपो की बसों में सफर किया। जिनके टिकट की कुल कीमत 45,47,991 रुपए की रही।
भैंसाली डिपो के आंकड़े
इस डिपो से आसपास के जिलों से जोड़ने वाली काफी बसे संचालित होती है। इसमें इन दो दिनों में 63219 महिलाओं ने और 10259 सहयात्रियों ने मुफ्त सफर किया। इनके इस सफर की कीमत में रोडवेज द्वारा 42,24,462 की कीमत के टिकट बनाए गए।
मेरठ डिपो के आंकड़े
मेरठ डिपो से भी दो दिनों में 11457 महिलाओं समेत 5391 सहयात्रियों ने मुफ्त यात्रा योजना के तहत फ्री सफर किया। इसकी कीमत विभाग द्वारा 22,50,729 रुपए बताई गई। हालांकि किसी प्रकार का कोई शुल्क इन यात्रियों से नहीं वसूला गया।
No comments:
Post a Comment