रिंकू सिंह के तूफानी 78 रन, त्यागी ने 4-विकेट लिए
मेरठ मावेरिक्स ने काशी रुद्राज को 7 विकेट से रौंदा, प्ले ऑफ के लिए की मजबूत दावेदारी
लखनऊ।मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह की नाबाद 78 रनों (48 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) की विस्फोटक पारी और कार्तिक त्यागी के 4 विकेट की बदौलत यूपी टी- 20 लीग के 27 वें मैच में टीम ने काशी रुद्रास को 7 विकेट से हरा दिया। यह मैच देर रात तक इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मावेरिक्स की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में 26/3 पर सिमटने के बाद रिंकू और माधव कौशिक (नाबाद 34, 20 गेंद) ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 15.4 ओवर में जीत दिलाई। रुद्रास की ओर से सुनील कुमार और अटल बिहारी राय को 1-1 विकेट मिला।
रुद्रास की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत खराब रही। कार्तिक त्यागी (4/33) और विजय कुमार (2/22) की शानदार गेंदबाजी ने रुद्रास को 32/3 पर ला दिया। करण शर्मा (61, 50 गेंद) और शुभम चौबे (29, 19 गेंद) की 54 रनों की साझेदारी ने स्कोर को 135/8 तक पहुंचाया, लेकिन मावेरिक्स की कसी गेंदबाजी ने 50 डॉट बॉल डालकर रुद्रास को बड़े स्कोर से रोका।
मावेरिक्स की अंक तालिका में मजबूत स्थिति
इस जीत के साथ मेरठ मावेरिक्स 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि काशी रुद्रास 14 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिक त्यागी को मिला।
मैच के हाइलाइट्स
काशी रुद्रास : 135/8 (20 ओवर, करण शर्मा 61, शुभम चौबे 29; कार्तिक त्यागी 4/33, विजय कुमार 2/22)
मेरठ मावेरिक्स : 139/3 (15.4 ओवर, रिंकू सिंह 78*, माधव कौशिक 34*; सुनील कुमार 1/13)
No comments:
Post a Comment