नोएडा में फर्जी पुलिस के समानांतर कार्यालय का भंडाफोड़, 6 ठग गिरफ्तार

-डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में थाना फेस-3 पुलिस की बड़ी कार्रवाई  

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर 70 की एक कोठी में एक फर्जी संस्था "इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो" के नाम पर कार्यालय खोलकर लोगों को ठगने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये लोग पुलिस जैसे रंग और लोगो का इस्तेमाल कर फर्जी दफ्तर चलाकर आम लोगों को गुमराह कर रहे थे।  पुलिस ने शनिवार रात को सेक्टर-70 के बीएस-136 से इन ठगों को धर दबोचा। इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 17 स्टांप-मोहर, 6 चेकबुक, 9 पहचान पत्र, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 3 तरह के विजिटिंग कार्ड, कई फर्जी सर्टिफिकेट, 1 सीपीयू, 4 संस्था के बोर्ड और 42,300 रुपये नकद बरामद किए गए।  

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, ये लोग संगठित गिरोह बनाकर किराए के दफ्तर से ठगी का धंधा चला रहे थे। ये फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों को भरोसा दिलाते थे कि उनकी संस्था को जनजातीय मामलों, आयुष और सामाजिक न्याय मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त है। इतना ही नहीं, ये अपनी संस्था को इंटरपोल, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन और यूरेशिया पोल से जुड़ा बताकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था होने का दावा करते थे। ये लोग ब्रिटेन में भी अपना दफ्तर होने का झूठ बोलते थे।  आरोपी खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर अपनी वेबसाइट www.intlpcrib.in के जरिए चंदे के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे। इस वेबसाइट पर फर्जी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदर्शित किए जाते थे। ये लोग प्रेस, मानवाधिकार आयोग और अन्य संस्थाओं के फर्जी पहचान पत्र और मोहरें रखकर लोगों को प्रभावित करते थे।  पकड़े गए आरोपी  बिभाष चंद्र अधिकारी (बीए), अराग्य अधिकारी (बीए, एलएलबी), बाबुल चंद्र मंडल (12वीं),  पिंटूपाल ( 12वीं), 5. समापदमल  12वीं), अशीष कुमार ( 12वीं)। सभी का मूल निवास पश्चिम बंगाल है और वर्तमान में ये नोएडा के सेक्टर-70 में रह रहे थे।

पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा नंबर 320/2025 दर्ज किया है, जिसमें भारतीय नवीन संहिता की कई धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट और एम्ब्लम्स एंड नेम्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। डीसीपी अवस्थी ने कहा कि यह कार्रवाई आम जनता को ठगी से बचाने के लिए पुलिस की सतर्कता का परिणाम है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts