44 वी पीएसी का  जवान वाहन चोरी 

 दिल्ली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार 

-छुट्टी लेकर दिल्ली से करता था बाइक चोरी, निलंबित 

 मेरठ। पीएसी के जवान ने खाकी को शर्मशार करते हुए बाइको की चाेरी करनी आरंभ कर दी। सोशल मीडिया के माध्यम से बेचता था। अब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसकी कच्चा चिटठा खुल गया। पीएसी के कंमानडेट ने आरोपी पीएसी के जवान केा संस्पेड कर दिया है। विभागीय जांच को बैठा दिया  गया हे। 

 छह अगस्त को दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोरी के आरोप में बागपत जिले के दोघट निवासी मोहसिन को गिरफ्तार किया था। उसके पास से बाइक चोरी करने में इस्तेमाल होने वाली दो मास्टर चाबी बरामद की थी। पूछताछ में मोहसिन ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि उसने प्रीत विहार से बाइक चोरी कर मेरठ में बेची है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया था। इसी दिन दिल्ली प्रीत विहार की पुलिस बाइक बरामद करने के लिए उसे रिमांड पर मेरठ लाई थी। इस दौरान मोहसिन ने पुलिस को बताया था कि वह 2019 बैच का पीएसी का सिपाही है और वर्तमान में वह  44वीं बटालियन मेरठ में तैनात है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने 44 वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल को दी थी। इसके बाद मोहसिन की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने मेरठ के वीर नगर मोहल्ला निवासी विशाल से चोरी की स्प्लेंडर बरामद की थी। विशाल ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया था कि मोहसिन ने डेढ़ माह पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त बाइक को बेचने का फोटो डाला था और सौदा तय होने पर बाइक की डिलीवरी गंगानगर स्थित तलवार पेट्रोल पंप दी थी। दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मोहसिन ने बाइक का चेसिस व इंजन नंबर बदल दिया था और फर्जी कागजात बनाकर विशाल को बाइक बेची थी। बाइक की बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस ने मोहसिन को जेल भेज दिया था। उधर, इस मामले में 44वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बताया, छह अगस्त को दिल्ली पुलिस ने मोहसिन के बारे में जानकारी दी थी। मोहसिन को तत्काल प्रभाव से उसी दिन निलंबित कर दिया था और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई थी। मोहसिन बागपत जिले के दोघट का रहने वाला है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts