मेरठ का सौरभ हत्याकांड

गवाह बोला- हत्या की रात साहिल सौरभ के घर गया था, 3 घंटे चली जिरह

मेरठ। चर्चित सौरभ हत्याकांड में इकलौते स्वतंत्र गवाह सौरभ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जिला जज संजीव पांडे की कोर्ट में गवाह सौरभ के बयान हुए।मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ के मर्डर केस में ये सौरभ अकेला लास्ट विटनेस है। जिसने हत्या वाली रात आरोपी साहिल को सौरभ के घर जाते देखा था।कोर्ट में पूरे 3 घंटे तक सौरभ के बयानों पर जिरह चली। उससे पूछताछ की गई। मुकदमे में अगली तारीख 12 अगस्त लगी है दोबारा सौरभ को बुलाया गया है।

मृतक सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू की तरफ से ब्रहमपुरी थाने में सौरभ की हत्या का केस दर्ज कराया गया था। मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में हैं।अब इस केस पर कोर्ट में जिरह चल रही है। लगातार गवाहों के बयान हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मुस्कान-सौरभ के पड़ोसी सौरभ को कोर्ट में गवाही के लिए बुलाया गया। जहां उसके बयानों पर जिरह हुई।

बारीकी से की गई जिरह

वादी पक्ष के वकील विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सौरभ इस मर्डर केस का स्वतंत्र गवाह है जो लास्ट विटनेस है। सौरभ ही वो व्यक्ति है जिसने घटना वाली रात साहिल शुक्ला को 12.10 बजे के करीब सौरभ राजपूत के घर पर जाते हुए देखा था।उसी के बयानों पर जिरह हुई है। जिसमें डिफेंस की वकील रेखा जैन ने उससे क्रॉस क्वेश्चनिंग की है। डिफेंस की वकील ने बेहद बारीकी से जिरह की है।

मुस्कान-साहिल की वकील ने सौरभ से पूछे तमाम सवाल

वादी पक्ष के वकील ने बताया कि डिफेंस की वकील ने गवाह से पूछा कि वो वर्तमान में कहां रहते हैं? इससे पहले कहां किस मकान मे रहते थे? अभी उनके घर में कौन-कौन रहता है?

इससे पहले उनके साथ कौन-कौन रहता था? जिस रात आपने साहिल शुक्ला को सौरभ राजपूत के घर जाते देखा तब आप कहां गए थे? घटना वाली रात आपने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी?

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े मुस्कान-साहिल

गवाह सौरभ को बुधवार को भी कोर्ट बुलाया गया था लेकिन बयान नहीं हो सके। उस दिन जेल से हत्यारोपी मुस्कान-साहिल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया।

जिसमें गवाह ने दोनों अभियुक्तों को पहचान लिया। वादी के वकील ने बताया कि बुधवार को जब बयान के लिए गवाह को बुलाया गया तो वो सारा दिन इंतजार करता रहा लेकिन बयान नहीं हुए। क्योंकि डिफेंस की वकील ने सूचना भिजवा दी कि वो अन्य अदालत में व्यस्त हैं जिरह नहीं करेंगी।

बुधवार को नहीं हो सके बयान

सौरभ ने बताया कि 3 मार्च की रात उसने साहिल शुक्ला को मुस्कान-सौरभ के घर रात में जाते देखा। इसके बाद वो अपने काम से नजीबाबाद चला गया।

क्योंकि वो बिजली के खंभे लगाने का काम करता है। काफी दिनों बाद वो वापस लौटा। गुरुवार को गवाह के बयानों पर लगभग साढ़े तीन घंटा जिरह की गई है। अगली तारीख 12 अगस्त लगी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts