यूपी ने  असम को 3 -0 से हराकर जूनियर नेशनल राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप फॉर बी सी राय ट्रॉफी पर किया कब्जा

 मेरठ । मध्य प्रदेश के बालाघाट में 26 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक चल रही जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का बी सी राय ट्रॉफी में  मंगलवार को  फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और मजबूत असम के मध्य खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बालकों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए असम को  3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। आयाेजकों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी  देकर सम्मानित किया। 

 उत्तर प्रदेश के बालकों ने अपने पिछले मैच की रणनीति में कोई  बदलाव न करते हुए मैच की शुरुआत से ही लगातार आक्रमण करना शुरू कर दिया जिसके फल स्वरुप मैच के 9वे मिनट में उत्तर प्रदेश के शानदार स्ट्राइकर और इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भावन जोशी ने शानदार हेडर से गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। गोल खाने के पश्चात असम के खिलाड़ियों ने जवाबी हमले शुरू कर दिए परंतु मजबूत उत्तर प्रदेश के डिफेंस ने उनकी एक भी ना चलने दी प्रथम हाफ का मैच 1-0 पर समाप्त हुआ मैच के द्वितीय हाफ में उत्तर प्रदेश ने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया और लगातार हमले जारी रखे इस एग्रेसिव खेल की बदौलत मैच  के 74वे मिनट में भावीन जोशी ने दोबारा हेडर द्वारा गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। दो गोल की बढ़त लेने के पश्चात उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में और भी जोश भर गया फल स्वरुप मैच के 86वे मिनट में एकल प्रयास से कार्तिक कंवल ने गोलकर उत्तर प्रदेश की जीत पर आखिरी मुहर लगाई और उत्तर प्रदेश को चैंपियन होने का गौरव प्राप्त हुआ।

 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी अरविंद मेनन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ  मोहम्मद शाहिद अवैतनिक महासचिव उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ,पुष्कर शर्मा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ भूपेंद्र सिंह जॉइंट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ श्री चित्तहर प्रसाद, मेराज खान  अजीत सिंह ,आरिफ नजमी , हमजा खान बिल्लू चौहान  ,जयराम यादव, हाजी मुनव्वर, नासिर कमाल,  शमीम अहमद , अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी शम्सी रजा  वाजिद अली  हेमंत पंवार एवं अनेक फुटबॉल समर्थकों ने टीम के खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई दी।

 बतादें  कि उत्तर प्रदेश की टीम के हेड कोच बी लाइसेंस होल्डर  इरफान ज़मां खां थे जिन्होंने इस जीत के साथ अपनी जीत की हैट्रिक लगाई पूर्व में उनके प्रशिक्षण में 2018 में पंजाब एवं 2023 में उड़ीसा में पश्चिम बंगाल को हराकर उत्तर प्रदेश को जूनियर वर्ग में देश का चैंपियन होने का गौरव प्राप्त हो चुका है। रामचंद्र सहायक कोच  अजीत सिंह पटेल फिजियोथैरेपिस्ट एवं एम एस बेग शानदार राष्ट्रीय खिलाड़ी  इस टीम के मैनेजर थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts