‘वॉर 2’ से ऋतिक और एनटीआर का नया एक्शन प्रोमो रिलीज़

मुंबई। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की आने वाली फिल्म वॉर 2 से ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर का नया एक्शन प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यश राज फिल्म्स की वॉर 2, वर्ष 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है।
यशराज कंपनी ने इस मेगा पैन-इंडिया एक्शन स्पेक्टेकल की इंडिया एडवांस बुकिंग की शुरुआत का ऐलान ऋतिक रोशन और एनटीआर के सुपर-स्पाई अवतार कबीर और विक्रम को दिखाते एक धमाकेदार नए एक्शन प्रोमो को रिलीज़ करके किया।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वॉर 2 मशहूर वायआरएफ स्पाय यूनिवर्स फ्रेंचाइज़ी की छठी किस्त है, जिसने अब तक केवल ब्लॉकबस्टर दी हैं। वॉर 2 दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है ।हैरतअंगेज पैमाने और एक्शन के साथ एक तीव्र और पकड़ लेने वाली कहानी, जिसमें ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के खिलाफ खूनी मुकाबले में भिड़ेंगे। इस फिल्म में कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts