वार 2 में कियारा आडवाणी का जलवा


मुंबई। वार 2 की हर नई झलक के साथ कियारा आडवाणी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रही हैं। दमदार ट्रेलर से लेकर खूबसूरत गाने ‘आवन जावन’ तक, कियारा सिर्फ फिल्म का हिस्सा नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला चेहरा बन चुकी हैं। इस गाने के बिहाइंड-द-सीन वीडियो में शूटिंग के माहौल की एक झलक मिलती है, जिसमें ऋतिक और कियारा की सहज केमिस्ट्री और खूबसूरत लोकेशन फिल्म के जादू को और भी बढ़ा देते हैं।
शूटिंग के दौरान कियारा ने कहा: "यह जगह बेहद सुंदर है, मौसम भी हमारा साथ दे रहा है। हल्की धूप और ठंडी हवा का ये मेल बहुत अच्छा लग रहा है।" मुस्कराते हुए उन्होंने आगे कहा: "मन करता है यहीं रुक जाऊं, बस चिल करूं, रिलैक्स करूं और इन थर्मल पूल्स में तैरती रहूं। सब कुछ सपना जैसा और बहुत खूबसूरत लग रहा है।"
फैन्स को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है- ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री, गाने के लोकेशन और उसका मूड सब कुछ एकदम परफेक्ट बैठता है। जहां वार 2 एक ऐक्शन और इंटेंस कहानी है, वहीं कियारा उसमें नर्मी और नई चमक लेकर आ रही हैं- जो फिल्म को एक ताज़ा एहसास देती है। वार 2 में कियारा ने अपनी खास जगह बना ली है- और वो उसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जी रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts