सैनिक, वृद्ध और पेड़ों का हाथ, 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के साथ.
मेरठ। 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेन्द्र ठाकुर के निर्देशन में वह प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत के मार्गदर्शन के साथ 6 अगस्त को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ की एनसीसी कैडेट्स ने आभामनाव सेवा सदन वृद्ध आश्रम में जाकर रक्षाबंधन के कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स ने सभी वृद्धो को अपने द्वारा निर्मित रक्षा सूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उनका मनोरंजन भी किया इसके साथ ही सभी वृद्धों और कैडेट्स ने अपने-अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने शुद्ध वातावरण की कामना करते हुए हमारे पर्यावरण के रक्षक हरे भरे वृक्षों को भी रक्षा सूत्र बांधे और साथ ही हमारे देश के सच्चे प्रहरी हमारी सेना के वीर जवानों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के पी.आई. स्टाफ को भी राखी बांधकर उनसे रक्षा का आश्वासन लिया. इस गतिविधि को सफलतापूर्वक आयोजित करने में लेफ्टिनेंट वंदना सिंह, जीसीआई श्रुति सिरोही, नायाब हवलदार, नर्सिंग असिस्टेंट रामानंद सिंह कुशवाहा वह हवलदार नर्सिंग असिस्टेंट अरविंद कुमार यादव का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment