शटर खींच कर नकदी व मेवे पर किया हाथ साफ ,चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के पीवीएस चौकी से सौ कदम की दूरी पर तड़के साढे तीन बजे चोरों ने किराना स्टोर में सेंध लगाते हुए शटर खींच कर हजारों की नकदी व मावे पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हाे गये। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
ई ब्लॉक शास्त्री नगर निवासी रमन कंसल का राम प्रोविजन स्टोर के नाम से पीवीएस के पास सैट्रल बैंक के पास स्टोर है। बीती रात को वह दुकान को ताला मारकर घर चले गये थे। तड़के साढ़े तीन बजे तीन चोर जिसमें एक नकाबपोश व दो बिना नकाबपोश दुकान पर पहुंचे। तीनो ने पहले शटर को बाहर की ओर खींचा उसके बाद शटर को उठाकर दुकान के अंदर घुस गये। तीनों ने वहां गल्ले में रखे 15 हजार की नकदी व सूखे मेवे थैले में भरकर रफूचक्कर हो गये।
सुबह के समय मोर्निग वॉक करने निकले लोगों ने दुकान को शटर उठा देखकर नमन बंसल को फोन कर चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पीवीएस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो चोरी की घटना तड़के साढे तीन बजे की नजर आयी। नमन ने पुलिस केा बताया कि चोर दुकान के अंदर से 15 हजार नकद व मेवे को चोरी कर ले गये है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
पूरी रात चलती है सड़क
जिस पर स्थान पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। वहां से दस कदम की दूरी पर मेन रोड़ पूरी रात चलते है। उसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात अंजाम देने वाले युवा लग रहे है। एक युवक ने नीली जैकेट व कैप लगा रखी है। दूसरे से सफेद कपड़े से चेहरा ढका है जबकि तीसरा चोर का चेहरा धुधला दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment