सीसीएसयू में LLB के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

24 जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए तीन वर्षीय LLB कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू करने की घोषणा की है। रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त तक चलेगा। यह प्रोसेस विश्वविद्यालय से जुड़े सभी संस्थानों में संचालित LLB कोर्स के लिए होगी।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और शुल्क

इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। एक स्टूडेंट इस शुल्क के साथ तीन काेर्स/कॉलेजों/विश्वविद्यालय परिसर विभागों के लिए आवेदन कर सकता है।

मान्यता और पात्रता

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि केवल सूचीबद्ध बोर्डों और विश्वविद्यालयों/संस्थानों से प्राप्त डिग्री ही मान्य होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध सूची की जांच अवश्य करें।

मेरिट और प्रवेश प्रक्रिया

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय विश्वविद्यालय के आरक्षण नियमों के अनुसार कोर्स के अनुसार मेरिट सूची और प्रतीक्षा सूची तैयार करेंगे। एडमिशन प्रोसेस समर्थ पोर्टल के जरिये होगा, जो पहले से ही लाइव है।

महाविद्यालयों के लिए निर्देश

विश्वविद्यालय ने जुड़े सभी काॅलेज को आदेश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पास सत्र 2025-26 के लिए संबंधित कोर्स की मान्यता है। बिना मान्यता के किए गए एडमिशन अमान्य होंगे, और इसका पूरा दायित्व संबंधित महाविद्यालय का होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts