राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने नए ट्रैक से स्क्रीन पर धमाल मचाया

मुंबई। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की अगली फिल्म 'मालिक' हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा आशाजनक होती जा रही है। अपने पहले गाने नामुमकिन के रिलीज होने के बाद, इसके टीजर और ट्रेलर ने सभी को हैरान कर दिया, अब निर्माताओं ने अपना अगला गाना 'राज करेगा मालिक' रिलीज कर दिया है।
याद दिला दें कि ट्रेलर के बैकग्राउंड में इस गाने को कुछ देर के लिए बजाया गया था और इसकी आकर्षक धुन ने पहले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। राज करेगा मालिक की दमदार आवाज़ें और प्रभावशाली म्यूज़िक अरेंजमेंट राजकुमार राव के गैंगस्टर अवतार की रौबदार छवि को बेहतरीन ढंग से पेश करते हैं।
गाने की मुख्य पंक्ति “सबपे राज करेगा मालिक” न सिर्फ एक घोषणा है, बल्कि इस शक्तिशाली किरदार के प्रभुत्व को सलामी भी है। यह एक हाई-एनर्जी ट्रैक है जिसमें देसी बीट्स और मॉडर्न एटीट्यूड का परफेक्ट फ्यूज़न देखने को मिलता है। सचिन-जिगर का प्रोडक्शन दमदार और गतिशील है, जबकि अकासा की भयंकर आवाज़ और एमसी स्क्वायर का देसी रैप ट्रैक में जोश और धैर्य दोनों लाता है।
वीडियो की झलकियाँ भी बेहद प्रभावशाली हैं। राजकुमार राव की इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस और मानुषी छिल्लर का आत्मविश्वासी और दमदार अंदाज़ गाने की एनर्जी से पूरी तरह मेल खाता है। ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts